In recent times, Team India's Stylish Opener KL Rahul has been reportedly linked up with many bollywood actresses. Currently, Rahul is dating Athiya Shetty as per reports. But, Some of the bollywood beauties has been also dated KL Rahul before. Alia Bhatt's best friend Akansha Ranjan Kapoor and Niddhi Agrewal are one of them. Also, Punjabi Actress Sonam Bajwa was also in the headlines.
टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल का क्रेज लड़कियों में खूब है. केएल राहुल के स्टाइलिश लुक और बल्लेबाजी की लड़कियां खूब दीवानी है. यही वजह है कि राहुल का नाम किसी न किसी ऐक्ट्रेस के साथ हमेशा से जुड़ता आया है. इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं उन पांच एक्ट्रेस के बारे में जिनके साथ केएल राहुल का नाम जोड़ा गया. लिस्ट में पहला नाम आकांशा रंजन कपूर का है. सबसे पहले किसी एक्ट्रेस के साथ राहुल का नाम जोड़ा गया था तो वो आकांशा रंजन कपूर ही है. लेकिन, बाद में साफ़ हो गया कि आकांशा और राहुल बहुत अच्छे दोस्त हैं.
#KLRahul #SonamBajwa #TeamIndia